क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या होगा |future of crypto currency in india

Rate this post

नमस्कार दोस्तों आप सभी ने क्रिप्टोकरंसी का नाम तो सुना ही होगा और कई व्यक्ति तो इसमें ट्रेडिंग भी करते होंगे लेकिन क्या आपके खयालों में यह आता है कि आखिर क्रिप्टोकरंसी का भविष्य क्या होगा , इसलिए आज के इस जानकारी के माध्यम से हम आपको क्रिप्टो करेंसी के भविष्य के बारे में बताएंगे।

क्रिप्टो करेंसी क्या है हिंदी में समझे (what is crypto currency in hindi)

क्रिप्टोकरंसी को सही से जानने से पहले आपको यह जानना होगा की क्रिप्टो और ई का मतलब क्या है वैसे तो इसका मतलब बहुत आसान है crypto तलब छुपी हुई और currency मतलब मुद्रा है , इसे vartual currency के नाम से भी जाना जाता है अर्थात इसी currency जिसे टच नही किया जा सके example digital currency

सबसे पहली क्रिप्टोकरंसी की शुरुआत 2009 में bitcoin के रूप में satoshi nakamoto द्वारा हुई , जो आज 2023 में सबसे expensive और valueable currency है जिसकी प्राइस 40000 डॉलर से भी ज्यादा हो चुकी है।

आज के टाइम में मार्केट में 5 हजार से ज्यादा crypto currency है जिसमे बिटकॉइन का दाम सबसे ज्यादा है।

Present of crypto currency

क्रिप्टो करेंसी का चलन पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बड़ा है और कई व्यक्ति इसमें अपनी इन्वेस्टमेंट करते है क्युकी इसमें बहुत कम समय में अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है हालांकि इसमें जोखिम भी होता है लेकिन अगर आप इसे सावधानी से करे तो आप इसमें प्रॉफिट कमा सकते है।

क्रिप्टो करेंसी के वर्तमान का अनुमान आप कुछ क्रिप्टो करेंसी के दाम देख कर लगा सकते है। उदहारण के लिए – बिटकॉइन का दाम 2015 में 21000 रुपए था और अब 7 साल बाद बिटकॉइन का दाम 35 लाख रुपए तक पहुंच गया है।

इसी तरह 2016 में ethereum coin का दाम 800 रुपए था और अब 2023 में इसका दाम 1 लाख 87 हजार रुपए होगया है सिर्फ कुछ सालों में 23000% परसेंट का रिटर्न दिया है।

Best crypto currency for future

  • Bitcoin coin
  • Ethereum coin
  • Ripple coin
  • AdA coin
  • XRP Tron coin
  • Doge coin
  • Shina inu coin

यह कुछ करेंसी है जिसमे आप फ्यूचर के लिए इन्वेस्ट कर सकते है।

Future of crypto currency in india

जैसे की हमने आपको बताया है क्रिप्टो करेंसी ने पिछले कुछ सालों में कितनी वृद्धि की है , ठीक उसी प्रकार जैसे जैसे दुनिया में tachnology बढ़ेगी क्रिप्टो करेंसी भी अपनी जगह बनाती जायेगी पेमेंट के तरीकों में क्रिप्रो पेमेंट भी शामिल हो जाएगा।

कई कंपनियों ने तो क्रिप्टो में पेमेंट लेने के लिए हा भी कर दिया है जिसमे tesla भी शामिल है और केसे जैसे दुनिया में क्रिप्टो करेंसी को लोग जानेंगे तो उनकी उसमे दिलचस्पी बड़ेगी और क्रिप्टो करेंसी को नये इन्वेस्टर मिलेंगे जिससे उसके दाम में वृद्धि होगी।

Most expensive crypto

दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टॉ करेंसी bitcoin है।

क्रिप्टो करेंसी के फायदे

क्रिप्टो करेंसी के फायदे निम्न है।

  • यह बहुत कम समय में बहुत ज्यादा रिटर्न देती है।
  • आप क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट भी कर सकते है पर भारत में यह पूरी तरह बिक्षित नही है।
  • क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन पर चलता है इसलिए इस लिए यह बहुत सेफ है।
  • क्रिप्टो करेंसी में आप ट्रेडिंग भी कर सकते है।
क्रिप्टो करेंसी के नुकसान

कुछ नुकसान निम्न है।

  • जिस तरह क्रिप्यो करेंसी में तेजी से फायदा होता है उसी प्रकार इसमें lose भी होता है जिसमे आपके पैसे lose में जाने का जोखिम होता है।
  • क्रिप्टो करेंसी पर गवर्नमेंट का अधिकार नही होता है।
निष्कर्ष

आज की इस जानकारी “future of crypto currency in india” में हमने आपको बताया क्रिप्टो करेंसी के भविष्य के बारे में और वो केसे काम करेगा उम्मीद है आज की यह जानकारी आपको पसंद आएगी इसी ही और जानकारी लेने के लिए finbz पर बने रहे

Sharing Is Caring:

1 thought on “क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या होगा |future of crypto currency in india”

Leave a Comment